Ind vs ENG: चौथा टेस्ट शुरू होते ही कोहली ने बना दिया रिकॉर्ड, 38 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार किया ये कमाल

Virat Kohli: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उतारी बिना बदलाव वाली प्लेइंग इलेवन, 38 टेस्ट में पहली बार किया ये कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 30, 2018 15:40 IST

Open in App

लंदन, 30 अगस्त: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने  इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन के रोज बाउल में गुरुवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही कोहली की कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। 

ये कोहली की कप्तानी में पहली बार है जब उन्होंने बिना किसी बदलाव के लगातार दो मैचों में टीम उतारी है। कोहली इस मैच से पहले अपनी कप्तानी में 38 मैचों में कभी भी एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं खेले थे। 

कुल मिलाकर एक जैसी प्लेइंग इलेवन न उतारने का सिलसिला भारत के लिए धोनी की कप्तानी में 2014 से ही शुरू हो गया था जो लगातार 45 टेस्ट मैचों तक चला और साउथम्पटन टेस्ट के साथ खत्म हुआ है। 

विराट कोहली एक जैसी प्लेइंग इलेवन उतारने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली ने 38 टेस्ट मैचों में एक जैसी प्लेइंग इलेवन न उतारने के बाद पहली बार लगातार दो मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन उतारी है। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 43 टेस्ट मैचों में कभी भी एक जैसी टीम नहीं उतारी। कोहली के बाद तीसरे नंबर पर एक और महान भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है जिन्होंने बिना एक जैसी टीम उतारे 28 टेस्ट मैच खेले थे। 

एक जैसी प्लेइंग उतारने से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले कप्तान

43- ग्रीम स्मिथ38-विराट कोहली28-सौरव गांगुली26-इंजमाम उल हक24-डेरेन सैमी

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीसौरव गांगुलीजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या