IND vs ENG: बड़े अरमानों के साथ 500 किलोमीटर का सफर तय कर विराट कोहली का शतक देखने पहुंचा यह फैन, लेकिन...

India vs England, 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट माना जाता है, टेस्ट में कोहली दोहरे शतक लगाने में माहिर हैं। भारतीय कप्तान ने अब तक 145 टेस्ट पारियों में कुल 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

By अमित कुमार | Updated: February 13, 2021 14:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने बहुत ही कम समय में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।शतकों की बात करें तो कोहली टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक जड़ चुके हैं।कोहली बहुत जल्द पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले हैं।

IND vs ENG, 2nd Test, England tour of India, 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। फैंस उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए दू-दूर से आते हैं। विराट कोहली इन दिनों चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने उनका एक फैन काफी दूर से आया था।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान भी फैंस को विराट के बल्ले से शतक की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर विराट के एक फैन ने विराट को टैग करते हुए ट्विट कर लिखा कि मैं 500 किलोमीटर का सफर तय करके आपका 71वां शतक देखने के लिए आ रहा हूं। विराट कोहली कृपया मुझे निराश मत करना। लेकिन इस मैच में  विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस फैन से लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि विराट 0 पर आउट हो गया है, अब वापिस चले जाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि निराश मत हो दोस्त, तुम विराट का ना सही रोहित शर्मा का शतक देखकर जाना। विराट कोहली के आउट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उस शख्स का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडक्रिकेटसोशल मीडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या