लंदन, 09 सितंबर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर इतने जबर्दस्त फॉर्म में हैं कि वह जब भी बैटिंग के लिए उतरते हैं कोई न कोई नया रिकॉर्ड जरूर बना देते हैं। कोहली ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन 49 रन बनाए और अपनी इस पारी के साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 18000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली 70 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। लेकिन एंडरसन ने अपने लगातार दो ओवरों में पुजारा और अजिंक्य रहाणे को पविलियन भेजते हुए भारत को मुश्किल में डाल दिया।
फिर कप्तान कोहली ने अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कोहली 70 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाने के बाद वह बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हो गए।
अपनी 49 रन की इस पारी की बदौलत कोहली ने 382वीं पारी में अपने 18000 इंटरनेशनल रन पूरे किए और वह ये उपलब्धि सबसे कम मैचों में हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 411 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर ने 412 पारियों में अपने 18000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
हाल ही में रेडिट को दिए इंटरव्यू में ब्रायन लारा से जब उनके आधुनिक युग के पसंदीदा बल्लेबाजों के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली और जो रूट का नाम लिया था।