Ind Vs Eng: कपिल ने लगातार चार छक्कों से जब भारत को फॉलोऑन से बचाया, सीरीज से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया लौटेगी। हालांकि, यह सभी जानते हैं कि ये इतना आसान नहीं है।

By विनीत कुमार | Published: July 31, 2018 03:05 PM2018-07-31T15:05:54+5:302018-07-31T15:10:34+5:30

india vs england test series 10 interersting facts | Ind Vs Eng: कपिल ने लगातार चार छक्कों से जब भारत को फॉलोऑन से बचाया, सीरीज से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

भारत vs इंग्लैंड

googleNewsNext

नई दिल्ली, 31 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है। पहला मैच एजबेस्टन में खेला जाना है। टी20 सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया को वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया लौटेगी। हालांकि, यह सभी जानते हैं कि ये इतना आसान नहीं है। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं इंग्लैंड में भारतीय टीम के दौरे और इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के इतिहाज से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें....

1. खराब रिकॉर्ड: आईसीसी रैकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर है और यह टेस्ट में उसका 18वां इंग्लैंड दौरा है। हालांकि, भारत का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। 1932 के पहले दौरे से लेकर 2014 तक भारत ने इंग्लैंड में 57 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल 6 मैच जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 30 मैच जीते हैं। 

2. केवल तीन सीरीज: भारत की टीम इंग्लैंड में केवल तीन बार ही टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही है। अजीत वाडेकर की कप्तानी में 1971 में भारत 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा था। इसके अलावा कपिल देव की कप्तानी में भारत 1986 में 2-0 और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा था।

3. टेस्ट डेब्यू: भारत ने अपना टेस्ट डेब्यू भी इंग्लैंड में ही किया था। साल-1932 में भारत ने पहला इंग्लैंड दौरा किया और लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। तब से अब तक पिछले 86 सालों में भारत ने इंग्लैंड में 57 टेस्ट मैच खेले हैं। वैसे भारत अब तक कुल 522 टेस्ट खेल चुका है। 

4. इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट: बर्मिंघम में इंग्लैंड बुधवार को अपना 1000वां टेस्ट खेलेगा। हालांकि, भारत के खिलाफ इंग्लैंड का ये 118वां टेस्ट होगा।

5. इशांत शर्मा का धमाल: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 2014 के दौरे में लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 74 रन देकर 7 विकेट झटके थे और भारत ये मैच 95 रनों से जीतने में सफल रहा था। इंग्लैंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये सबसे शानदार स्पेल है।

6.शर्मनाक बल्लेबाजी: भारत ने 1974 में जब इंग्लैंड का दौरा किया तो एक शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम हो गया। इस दौरे के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 42 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड में भारत का ये अब तक का सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड ने ये टेस्ट एक पारी और 285 रनों से जीता और सीरीज भी 5-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा।

7. द्रविड़ का कमाल: इंग्लैंड दौरे में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 2002 के टेस्ट सीरीज में कुल 602 रन बनाये थे। इस दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 170 रनों से जीता जबकि तीसरा टेस्ट भारत ने पारी और 46 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में द्रविड़ ने 148, सचिन तेंदुलकर ने 193 और सौरव गांगुली ने 128 रनों की पारी खेली थी।

8. कपिल देव ने लगाए जब 4 छक्के: साल 1990 के दौरे के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 653 रन बनाये। ग्राहम गूज ने 333 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत 430 रनों 9 विकेट गंवा चुका था और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में क्रीज पर मौजूद कपिल देव ने साहसिक पारी खेलते हुए एडी हेमिंग्स की गेंद पर लगातार 4 छक्के जमाए और इंग्लैंड को दोबारा बैटिंग के लिए मजबूर किया। कपिल 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, भारत ये मैच और सीरीज भी जरूर हार गया।

9.इंग्लैंड की जमीन पर पहला शतक: भारत की ओर से इंग्लैंड की जमीन पर पहले शतक का रिकॉर्ड विजय मर्चेंट का है। विजय मर्चेंट ने 1936 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी। इसी टेस्ट में मुश्ताक अली ने भी शतकीय पारी खेली थी।  

10. भारत-इंग्लैंड सीरीज रिकॉर्ड: दोनों के बीच अब तक कुल 117 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 25 जबकि इंग्लैंड ने 49 टेस्ट मैच जीते हैं, बाकी के 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Open in app