नॉटिंघम, 22 अगस्त: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर उनकी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ब्रॉड पर ये जुर्माना भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के ऋषभ पंत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग का दोषी पाए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा लगाया गया है।
ब्रॉड ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दूसरे दिन अपना डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत को 24 के स्कोर पर बोल्ड किया था और इसके बाद पविलियन वापस लौटते पंत के खिलाफ आक्रामक भाषा का प्रयोग किया था।
ब्रॉड ने ऐसा करके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाए गए आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.1.7 का उल्लंधन किया। ये कोड ऑफ कंडक्ट, किसी इंटरनेशनल मैच में ऐसी भाषा, क्रिया या इशारा करने, जो आउट हुए बल्लेबाज से भी आक्रामक प्रतिक्रिया उत्पन्न करा सकती है' से संबंधित है।
इस घटना की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है जो सितंबर 2016 में इस नियम में संशोधन के बाद से इस गेंदबाज की पहली ऐसी गलती है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने फील्ड अंपायरों मरायस एरासमस और क्रिस गैफेनी और तीसरे अंपायर अलीम डार द्वारा इस मामले में शिकायत किए जाने के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली थी।
इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में हार की कगार पर है। भारत से मिले 521 रन के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन उसने 9 विकेट पर 311 रन बनाए हैं।