Ind Vs Eng: बढ़ सकती है भारत की मुश्किल, चौथे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के खेलने को लेकर आशंका

अश्विन अगर चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं तो रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2018 19:23 IST

Open in App

नई दिल्ली, 25 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविचंद्रन अश्विन ग्रोइन इंजरी (जांघ से ऊपर का हिस्स) का इलाज ले रहे हैं। उन्हें यह चोट तीसरे टेस्ट के दौरान लगी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके खेलने को लेकर फैसला उस समय लिया जाएगा जब टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू करेगी।

अश्विन नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में केवल एक विकेट हासिल कर सके थे। इस टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने केवल एक ओवर डाला जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटका था। 

अश्विन अगर चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं तो रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। वैसे भी इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम में केवल जडेजा विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर उपलब्ध हैं और बैटिंग भी कर सकते हैं। जडेजा को अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है। 

दूसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया ने दो स्पिनरों को प्लेइंग-11 में शामिल किया था तब कुलदीप यादव को जगह दी गई थी। हालांकि, अब कुलदीप आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। बहरहाल, अगर अश्विन फिट घोषित होते हैं तो जडेजा को बिना कोई मैच खेले ही लौटना पड़ सकता है।

बता दें कि चौथे मैच से पहले भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को शामिल किया है। वहीं, मुरली विजय को बाहर किया गया है।  कुलदीप यादव भी बाहर किये गये हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जेमी पोर्टर की जगह जेम्स विंस को बुलाया है। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडरविचंद्रन अश्विनरविंद्र जडेजाकुलदीप यादवमुरली विजयपृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या