नई दिल्ली, 5 अगस्त: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्या था लेकिन टीम इंडिया 162 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद हालांकि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन का एक ट्विट उन्हें ही महंगा पड़ गया। दरअसल, उन्होंने भारत की हार पर चुटकी लेते हुए ट्विट करते हुए लिखा, 'गुड इवनिंग इंडिया!'
फिर क्या था। इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने जमकर वॉन की खबर ली और एक से बढ़कर एक जवाब दिये।
बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट में कोहली को छोड़ कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज सफल नहीं हो सका। कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 149 रन बनाये वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 63 रनों की पारी खेली। भारत पहली पारी में 274 पर आउट हो गया था। दूसरी पारी में भी पूरा दारोमदार कोहली पर ही टिका रहा। हालांकि, उनके आउट होते ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत की इस हार के साथ इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।