Ind vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी चौथा टेस्ट और सीरीज

Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के विजेता की भविष्यवाणी की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 30, 2018 12:12 IST

Open in App

लंदन, 30 अगस्त: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। भारत और इंग्लैंड की टीमें 30 अगस्त से साउथम्पटन के रोज बाउल में चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। भारत अभी सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए उसके लिए बाकी के दोनों टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। 

माइकल वॉन ने चौथे टेस्ट को लेकर की गई भविष्यवाणी में कहा है कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में मिली 203 रन से करारी शिकस्त से वापसी करते हुए चौथे टेस्ट और सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर लेगी। वॉन ने ये भी बताया है कि चौथे टेस्ट में दोनों टीमों के कौन से खिलाड़ी स्टार साबित होंगे।

वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी। छह दिनों के अंदर ही स्कोर 3-1 हो जाएगा। सीरीज खत्म हो जाएगी। ये मैच ट्रेंट ब्रिज से ज्यादा लंबा चलेगा और पांचवें दिन तक जाएगा।'

वॉन ने इस मैच में दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर्स के बारे में भी भविष्यवाणी की है। वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज होंगे जो ट्रेंट ब्रिज में भी कमाल के थे और बैट के साथ बेन स्टोक्स कामयाब होंगे। भारत के लिए, एक बार फिर से विराट कोहली सबसे कामयाब रहेंगे लेकिन उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और गेंद से जसप्रीत बुमराह सफल रहेंगे।' 

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को 31 रन से और लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी और 159 रन से मात दी थी। लेकिन भारत ने वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में 203 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को जीवंत बनाए रखा है।

लेकिन कोहली की टीम के लिए अब सीरीज जीतना आसान नहीं होगा और उन्हें ये कमाल करने के लिए 82 साल पुराना इतिहास दोहराना होगा। अब तक सिर्फ एक बार कोई टीम 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीत पाई है। ये कारनामा 1936 में सर डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीबेन स्टोक्सजसप्रीत बुमराहस्टुअर्ट ब्रॉडचेतेश्वर पुजारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या