IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले क्रुणाल पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रुणाल पंड्या बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है। फैंस भी इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्रुणाल कैप लेने के बाद अपने पिता को याद करते हुए टोपी आकाश की तरफ उठाया। इस मौके पर क्रुणाल काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। क्रुणाल को इमोशनल होता देख हार्दिक पंड्या ने उनके आंसू पोछे और गले लगा लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिला वनडे में डेब्यू करने का मौका
भारतीय टीम पहले मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है। भारत की कोशिश स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस में कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया है।