Ind vs ENG: केएल राहुल ने फील्डिंग में किया कमाल, नॉटिंघम टेस्ट में 7 कैच लेकर रचा नया इतिहास

KL Rahul: केएल राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट में 7 कैच लेते हुए नया इतिहास रच दिया है, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय फील्डर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 22, 2018 11:36 AM2018-08-22T11:36:12+5:302018-08-22T11:36:12+5:30

India vs England: KL Rahul takes 7 catches in Nottingham test to write new history | Ind vs ENG: केएल राहुल ने फील्डिंग में किया कमाल, नॉटिंघम टेस्ट में 7 कैच लेकर रचा नया इतिहास

केएल राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट में 7 कैच लेकर रचा नया इतिहास

googleNewsNext

नॉटिंघम, 22 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भारतीय टीम ने शिकंजा कस दिया है। जीत के लिए 521 रन का लक्ष्य देने के बाद चौथे दिन तक भारत ने इंग्लैंड के 9 विकेट 311 रन तक गिरा दिए हैं और जीत से महज एक विकेट दूर हैं। इस जीत के साथ भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतते हुए 2-1 से वापसी कर लेगा। 

इस मैच में केएल राहुल ने अपनी फील्डिंग से एक नया इतिहास रच दिया है। केएल राहुल ने इस मैच में अब तक सात कैच लिए हैं और वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय फील्डर बन गए हैं। 

इंग्लैंड की पहली पारी में 3 कैच लेने वाले केएल राहुल ने मैच के चौथे दिन चार कैच लपके और इस मैच में अपने कैच की संख्या 7 तक पहुंचा दी। ये इंग्लैंड में किसी भी भारतीय फील्डर द्वारा किसी टेस्ट मैच में लिए गए सबसे ज्यादा कैच हैं।

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम है जिन्होंने 2015 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 8 कैच लपके थे। भारत के लिए केएल राहुल से पहले यजुवेंद्र सिंह ने भी 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक मैच में 7 कैच लपके थे लेकिन उन्होंने ये कारनामा अंग्रेजों की धरती पर नहीं बल्कि बेंगलुरु में किया था।

राहुल ने पहली पारी में जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स के कैच लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एलेस्टेयर कुक, जो रूट, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के कैच लेते हुए अपने सात कैच पूरे कर लिए। राहुल ने चौथे दिन अपने चार कैच में से दो हार्दिक पंड्या की गेंदों पर लिए जबकि एक-एक कैच उन्होंने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की गेंदों पर लिया।  

एक टेस्ट में फील्डर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा कैच

8 अजिंक्य रहाणे v श्रीलंका, गॉल, 2015
7 ग्रेग चैपल v इंग्लैंड, पर्थ, 1974
7 युजावेंद्र सिंह v इंग्लैंड, बेंगलुरु, 1977
7 हसन तिलकरत्ने v न्यूजीलैं, कोलंबो 1992
7 स्टीफन फ्लेमिंग v जिम्बाब्वे, हरारे, 1997
7 मैथ्यू हेडेन  v श्रीलंका, गॉल, 2004
7 केएल राहुल v इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018 *

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत ने पांच कैच लेते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था और वह अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बने थे।

भारत ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन से जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं और बुमराह ने दूसरी पारी में 85 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए 521 के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 311 रन कर दिया है।

Open in app