Women's T20 World Cup, IND vs ENG: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मार्च को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: March 4, 2020 05:12 PM2020-03-04T17:12:32+5:302020-03-04T17:12:32+5:30

India vs England ICC T20 World Cup Semi final Live Streaming When and Where to Watch Live Telecast on TV and Online | Women's T20 World Cup, IND vs ENG: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच गुरुवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsमहिला टी20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना इंग्लैंड की महिला टीम से होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 5 मार्च यानि गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन एक बार भी भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें टी20 इंटरनेशनल में 19 बार आमने सामने आ चुकी है, जिसमें भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड ने भारत को 15 मैचों में हराया है, जबकि 4 बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मात दी है।

कहां देख सकते हैं भारत vs इंग्लैंड मैच

भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरों के अलावा लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट।

Open in app