टेस्ट सीरीज में पहली बार खेले रवींद्र जडेजा ने कहा, 'सिर्फ टेस्ट नहीं तीनों फॉर्मेट्स में खेलना चाहता हूं'

Ravindra Jadeja: पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल रवींद्र जडेजा न सिर्फ टेस्ट बल्कि तीनों फॉर्मेट्स में खेलना चाहते हैं

By भाषा | Published: September 8, 2018 01:34 PM2018-09-08T13:34:15+5:302018-09-08T13:34:15+5:30

India vs England: I want to play all three formats, says Ravindra Jadeja | टेस्ट सीरीज में पहली बार खेले रवींद्र जडेजा ने कहा, 'सिर्फ टेस्ट नहीं तीनों फॉर्मेट्स में खेलना चाहता हूं'

रवींद्र जडेजा

googleNewsNext

लंदन, आठ सितंबर: स्पिनर रवींद्र जडेजा सभी तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को अच्छी फॉर्म में रखने के लिए केवल टेस्ट खेलना ही काफी नहीं है। जडेजा ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 57 रन देकर दो विकेट चटकाया और यह उनका सीरीज में पहला मैच था। 

दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी चीज यही है कि मैं भारत के लिए खेल रहा हूं और अगर किसी दिन मैं अच्छा करता हूं, तो मैं जल्द ही खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेल सकूंगा। लेकिन मेरा लक्ष्य, सिर्फ यही है कि मुझे मौका मिले और मैं इसका फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करूं।' 

उन्होंने कहा, 'जब आप सिर्फ एक ही प्रारूप में खेल रहे होते हैं तो यह काफी मुश्किल होता है क्योंकि मैचों के बीच में काफी अंतर होता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आपका अनुभव और लय कम हो जाती है। इसलिए आपको खुद को प्रेरित करते रहना होता है। जब भी आपको मौका मिलता है जैसे मुझे इस मैच में मिला है, तो अपनी काबिलियत के हिसाब से मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।' 

वह भारत के लिए ऑलराउंडर का स्थान सुनिश्चित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है तो मुझे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पहलुओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मैं टीम का विश्वस्त सदस्य बनना और ऑलराउंडर स्थान को भरना चाहता हूं क्योंकि मैंने बीते समय में भी ऐसा किया है। यह मेरे लिए नया नहीं है। यह सिर्फ समय की बात है।' 

जडेजा ने कहा, 'जब आप खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा खेलने की जरूरत होती है और अपनी फॉर्म हासिल करने की कोशिश करनी पड़ती है। इसलिए यह संभव है कि मैं जितना ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करूंगा और सभी तीनों प्रारूपों में वापसी करने में सक्षम रहूंगा।' 

Open in app