लंदन, 31 अगस्त: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपनी 78 रन की बेहतरीन पारी से इंग्लैंड को संकट से निकालने वाले सैम कर्रन ने कहा है कि वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं बदलेंगे और ऐसे ही खेलते रहेंगे। साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की टीम ने एक समय अपने अपने 5 विकेट 69 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कर्रन ने 136 गेंदों में 78 रन की जोरदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड को संकट से निकाल लिया।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंंग्लैंड टीम के 6 विकेट महज 86 रन पर गिरा दिए थे लेकिन सैम कर्रन ने अर्धशतक ठोकते हुए भारतीय टीम की इंग्लैंड को सस्ते में समेटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सैम कर्रन ने पहले सातवें विकेट के लिए मोईन अली (40) के साथ 81 रन जोड़े और फिर नौवें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड (17) के साथ 63 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड का स्कोर 246 तक पहुंचा दिया। अपनी 78 रन की पारी में कर्रन ने 8 चौके और एक छक्का जड़ा।
सिर्फ तीसरा टेस्ट खेल रहे 20 वर्षीय सैम कर्रन ने अपनी इस शानदार पारी के बाद कहा, 'मैंने सिर्फ अपना नैसर्गिक गेम खेलने की कोशिश की। मुझे टीम में रहना पसंद है और मैं लगभग निर्भीक अंदाज में खेला और सकारात्मक रहते हुए कुछ साझेदारियां बनाने की कोशिश कीं। सौभाग्य से ऐसा हुआ और हम बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सके।'
सैम ने कहा, 'मुझे बैटिंग और बॉलिंग करना पसंद है। मैंने जिस तरह बेन स्टोक्स ने योगदान दिया है वैसा ही करना चाहता हूं। जो सभी ऑलराउंडर्स करना पसंद करते हैं। बड़ा प्रदर्शन-जब टीम को आपकी जरूरत हो।'
इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ जून में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कर्रन इस सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बनकर उभरे हैं। वह अब तक चार पारियों में 205 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। सैम कर्रन ने इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के टॉप पांच बल्लेबाजों एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, इंग्लैंड के लिए उनसे ज्यादा रन सिर्फ जॉनी बेयरेस्टो (212) ने बनाए हैं। इतना ही नहीं कर्रन ने अब तक चार पारियों में में 8 विकेट भी झटके हैं।