IND vs ENG, 1st Test: इंग्लिश बल्लेबाजों ने कर ली 200 रनों की साझेदारी, पहले दिन विकेट के लिए तरसा भारत

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी। भारतीय गेंदबाज पहले दिन विकेट के लिए तरसते नजर आए।

By अमित कुमार | Updated: February 5, 2021 17:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देबुमराह ने 40 रन देकर दो विकेट लिये हैं जबकि एक विकेट अश्विन (68 रन देकर एक) को मिला है।बल्लेबाजी के दौरान जो रूट ने अपने कौशल, तकनीक और स्ट्रोक खेलने की कला का शानदार नमूना पेश किया। ईशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

India vs England, 1st Test: भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है। कप्तान जो रूट ने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया। श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अपनी पारी को शनिवार को इसी स्कोर से आगे बढ़ाएंगे। 

मैच के पहले दिन जो रूट ने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में दो विकेट लिये लेकिन इसके बाद वे रूट की स्ट्रोकों से सजी पारी और सिब्ले की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के कारण जूझते हुए नजर आये। भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरा है लेकिन रविचंद्रन अश्विन ही कुछ प्रभाव छोड़ पाये। 

वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम सामान्य गेंदबाज नजर आए। ऐसे में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला सवाल पैदा करता है। रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बने। इंग्लैंड की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा जावेद मियादाद, गोर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला इस सूची में शामिल हैं। 

इंग्लैंड ने कप्तान ने अब तक 197 गेंदों का सामना करके 14 चौके और अश्विन पर एक छक्का लगाया है। भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने दिन के आखिरी ओवर में सिब्ले को पगबाधा आउट करके भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लौटायी। सिब्ले ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजो रूटक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या