बर्मिंघम, 01 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जब टॉस के बाद अपनी टीम का ऐलान किया तो फैंस हैरान रह गए। भारतीय प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। पुजारा की जगह इस मैच में केएल राहुल को मौका दिया गया है।
इस मैच से पहले एसेक्स के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में पुजारा फ्लॉप रहे थे, इसके अलावा पिछले दो महीने से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भी पुजारा प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं। पुजारा की खराब फॉर्म ही उनके इस मैच से बाहर होने की वजह रही। लेकिन कोहली के इस निर्णय पर फैंस की राय बंटी हुई दिखी और लोगों ने धवन को खराब फॉर्म के बावजूद खिलाए जाने और पुजारा को बाहर किए जाने पर सवाल उठाए। हालांकि कुछ फैंस ने कोहली के इस निर्णय को सही भी करार दिया।
2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 4531 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। एक रोचक तथ्य ये है कि पुजारा जिन टेस्ट मैचों में खेलते हैं भारत उनमें से करीब 57 फीसदी मैच जीतता है और बिना पुजारा के भारत 26 फीसदी ही मैच जीत पाया है।
पिछले तीन सालों में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 2458 रन बनाए हैं और भारतीय बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं।
पुजारा के भारतीय क्रिकेट में प्रभाव को देखते सोशल मीडिया में उनको टीम इंडिया से बाहर किए जाने की काफी चर्चा हुई।