IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने से पहले ही चोटिल हुए अक्षर पटेल, इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल के खेलने की बात कही थी। लेकिन मैच से ठीक पहले अक्षर पटेल चोटिल हो गए।

By अमित कुमार | Updated: February 5, 2021 13:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल डेब्यू करने वाले थे।डेब्यू से ठीक पहले चोट की वजह से वह बार हो गए।अक्षर पटेल की जगह टीम में शहबाज नदीम को शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट 67 रन बना लिए हैं । अपना सौवां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट चार और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं । सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिब्ले ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी । दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बर्न्स ने अश्विन की गेंद पर गैर जरूरी रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया। 

लेकिन इस मैच में भारत की ओर से अक्षर पटेल खेलने वाले थे। कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल के खेलने के संकेत दिए थे। कोहली ने  कहा था कि अगर रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर उनकी जगह पर फिट बैठते हैं। जडेजा उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी लेकिन मैच से पहले ही अक्षर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। 

कोहली ने दिए थे अक्षर पटेल के खेलने के संकेत 

अक्षर पटेल बाएं घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से मुख्य टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। 

बाएं घुटने में दर्द के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल

गुरूवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था। जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं । विज्ञप्ति में कहा गया कि चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है। दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे। 

टॅग्स :अक्सर पटेलविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या