Ind Vs Eng: आदिल राशिद का पलटवार, माइकल वॉन के बयान को बताया 'बकवास'

आदिल राशिद ने अब तक अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट खेलते हुए 38 विकेट लिए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2018 18:30 IST

Open in App

लंदन, 27 जुलाई: आदिल राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने पर इंग्लैंड के चयनकर्ताओं की आलोचना करने वाले माइकल वॉन पर खुद लेग स्पिनर ने पलटवार किया है। राशिद ने वॉन के बयान को बकवास बताते हुए कहा है कि इसका कोई मतलब नहीं है। राशिद के टेस्ट टीम में चुने जाने को लेकर कई जानकारों ने हैरानी जाहिर की थी, वहीं वॉन ने इस फैसले को 'बेतुका' बताया था।

वॉन ने राशिद को चुने जाने पर सवाल उठाते हुए कहा था, जो लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहता उसे सिमित ओवरों में प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। राशिद को एक अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है। राशिद ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट 2016 में खेला था और यर्कशर से 2018 के सीजन में भी उन्होंने केवल वनडे फॉर्मेट के लिए करार किया है।

राशिद ने वॉन के बयान पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरा खिलाफ उनका कोई एजेंडा होगा। मैंने उनकी कप्तानी में और उनके साथ भी खेला है लेकिन कभी-कभी पुराने खिलाड़ी आकर मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी बोलने लगते हैं। अगर उनके पास कुछ अच्छा बोलने को नहीं है और ऐसी ही बातें करना चाहते हैं ये उनका अपना फैसला है। कुछ लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे। कुछ लोग नफरत भी करेंगे इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।' 

राशिद ने अब तक अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट खेलते हुए  38 विकेट लिए हैं। राशिद ने टेस्ट टीम में चुने जाने पर कहा, 'इसमें कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब आपका देश अगर इस बारे में पूछता है कि तो आप न नहीं कह सकते।'

राशिद के चुने जाने का हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने समर्थन किया है। ब्रॉड ने कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ता किसी ऐसे गेंदबाज की तलाश में थे तो दाएं हाथ से स्पिन गेंद डाल सके। वह (राशिद) फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ कुछ अच्छी गेंदबाजी की। इससे उनमें काफी आत्मविश्वास होगा।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या