IND Vs ENG: मार्क वुड ने खोल दिया राज, कुलदीप को रोकने के लिए इंग्लैंड कर सकता है ये काम

कुलदीप यादव ने अभी तक दो मैचों में नौ विकेट लिये हैं। पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद उसने दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाये।

By भाषा | Published: July 17, 2018 12:55 PM

Open in App

लीड्स, 16 जुलाई: तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि तीसरे और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करने के लिये इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरूआती विकेट लेने से रोकना होगा। यादव ने अभी तक दो मैचों में नौ विकेट लिये हैं। पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद उसने दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाये। 

वुड ने कहा, 'दूसरे मैच में हमने उसके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की । उसने विकेट लिये लेकिन हमने उसकी गेंदों पर रन बनाकर उस पर दबाव बनाया। उसे पहले ओवर में ही विकेट मिल जाते हैं जिससे उसका आत्मविश्वास बढ जाता है। हमें उसे ऐसा करने से रोकना होगा ताकि वह दबाव नहीं बना सके।' 

वुड ने कहा कि तीसरे मैच को उनकी टीम विश्व कप सेमीफाइनल की तरह लेगी ताकि दबाव का सामना करने की आदत डाल सके। उन्होंने कहा, 'पहले मैच के बाद निराशा थी लेकिन हमें पता था कि दूसरे मैच में क्या करना है। हमने अच्छी जीत दर्ज की। हम अब इस मैच को सेमीफाइनल या फाइनल की तरह लेंगे ।एक ऐसा मैच जिसे हर हालत में जीतना है। हमने पिछले साल ऐसे हालात का बखूबी सामना किया है और कल भी करेंगे।'

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से पहले मुश्किल में फंसा इंग्लैंड, चोट की वजह से इस स्टार ओपनर के खेलने पर संशय

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या