IND vs ENG, 2nd Test: रोहित शर्मा ने 7वें टेस्ट शतक के साथ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने महज 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 13, 2021 13:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।रोहित शर्मा ने ठोकी टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी।इंग्लैंड समेत श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में शतक।

India vs England, 2nd Test: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच में शतक पूरा कर लिया है। ये रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी रही। रोहित शर्मा ने पिछला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में जड़ा था, जिसके 15 महीने बाद उन्होंने फिर से भारत के लिए टेस्ट सेंचुरी ठोकी।

रोहित शर्मा के नाम ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस शतक के साथ श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने ये सभी 7 शतक भारत में ही जड़े हैं। इसी के साथ उन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट करियर के पहले 6 शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा ने चेन्नई में जड़ा पहला शतक

चेन्नई में रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट शतक रहा, जिसके लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया। पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा बल्ले से खास छाप नहीं छोड़ सके थे। पहले मैच में रोहित 6 और 12 रन ही बना सके थे, जिसके बाद उन पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन रोहित ने इस पारी के साथ आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

इंग्लैंड ने बना रखी सीरीज में लीड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेगा।

टीम इंडिया ने किए 3 बदलाव

भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेल रहे हैं, जिन्हें 2 साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या