IND vs ENG, 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ा, इस मामले में बने नंबर-2

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी को झकझोर दिया। इस गेंदबाज ने मेहमान टीम को 5 झटके दिए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 14, 2021 15:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे।अश्विन भारत में सर्वाधिक टेस्ट शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज।

India vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत में सर्वाधिक टेस्ट शिकार हासिल करने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 23.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 5 शिकार किए। इस दौरान अश्विन के 4 ओवर मेडन भी रहे।

रविचंद्रन अश्विन भारत में सर्वाधिक टेस्ट शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज

अश्विन अब इस मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनसे आगे इस वक्त अनिल कुंबले हैं। अश्विन भारत में अब तक 267 टेस्ट शिकार कर चुके हैं। वहीं अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में भारतीय जमीं पर 350 विकेट हासिल किए।

भारत में सर्वाधिक टेस्ट शिकार-

350 विकेट - अनिल कुंबले (63 मैच)267 विकेट - रविचंद्रन अश्विन (45 मैच)265 विकेट - हरभजन सिंह (55 मैच)

रविचंद्रन  अश्विन 400 टेस्ट विकेट के करीब

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर में अब तक कुल 390 शिकार कर चुके हैं। भारत की ओर से अब तक इस फॉर्मेट में सिर्फ 3 गेंदबाज ही 400 का आंकड़ा छू सके हैं। अश्विन इस फेहरिस्त में शामिल होने से सिर्फ 9 विकेट दूरे हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय-

619 विकेट - अनिल कुंबले 434 विकेट - कपिल देव417 विकेट - हरभजन सिंह391 विकेट - रविचंद्रन अश्विन311 विकेट - जहीर खान

इंग्लैंड की पारी 134 रन पर सिमटी

इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 134 रन बनाए। भारत को इस तरह से पहली पारी में 195 रन की बढ़त मिली है।

इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट लिए। अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडचेतेश्वर पुजाराइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अलीरोहित शर्माऋषभ पंतरविचंद्रन अश्विनअनिल कुंबलेहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या