India vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस की चिंता उस वक्त बढ़ गई, जब चेतेश्वर पुजार फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरा गया। चेतेश्वर पुजार ने 58 गेंदों का सामना करके 21 रन बनाए थे।
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चेतेश्वर पुजारा के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ। वह आज क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे।’’
जब चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बने थे 'दीवार'
पुजारा ने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विशेषकर ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच में कई गेंदें अपने शरीर पर झेली थी लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे और भारत की शानदार जीत में अहम योगदान दिया। उस टेस्ट में पुजारा ने 25 और 56 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के चार विकेट पर 39 रन
इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाए। इंग्लैंड इस तरह से भारत से अभी 290 रन पीछे है। लंच के समय बेन स्टोक्स आठ रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया है।
भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 300 रन से आगे बढ़ायी और 29 रन जोड़कर बाकी बचे चारों विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने चार, ओली स्टोन ने तीन और जैक लीच ने दो विकेट लिए।