IND vs ENG, 2nd Test: भारत की पारी में बन गया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 329 रन का स्कोर खड़ा किया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 14, 2021 10:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जड़े 161 रन।टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 329 रन।

India vs England, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार (14 फरवरी) को अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। फिलहाल 4 मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।

रोहित शर्मा ने खेली 161 रन की पारी

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) ने पहले दिन टीम को संभाला। उनके आउट होने के बाद भारत ने दूसरे दिन सुबह छह विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही अपने बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए।

ऋषभ पंत ने बनाए नाबाद 58 रन

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 77 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मोईन अली ने 4, जबकि ओली स्टोन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा जैक लीच को 2, जबकि जो रूट को 1 विकेट हाथ लगा।

भारत की पारी में बन गया रिकॉर्ड

इसी के साथ एक और रिकॉर्ड भी बन गया। टेस्ट इतिहास में ये बगैर किसी अतिरिक्त रन सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 1954/55 में 328 रन बनाए थे।

बगैर कोई अतिरिक्त रन सबसे बड़ा टोटल:

329 भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21328 पाकिस्तान बनाम भारत, लाहौर 1954/55252 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन 1930/31247 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 1960

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अलीरोहित शर्माऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या