IND vs ENG, 2nd Test: कोरोना के बीच स्टेडियम में फैंस की वापसी, वीडियो में देखिए कैसा है माहौल

इंग्लैंड कोरोना महामारी के बीच भारत दौरे पर है। दूसरे टेस्ट मैच में फैंस को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत मिली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 13, 2021 12:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को एंट्री।कोरोना के बीच टीम का उत्साह बढ़ा रहे दर्शक।

India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच में फैंस को स्टेडियम आकर मुकाबले का लुत्फ उठाने की अनुमति है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए यहां मौजूद हैं।

कोरोना के बीच स्टेडियम में दिखा फैंस का उत्साह

कोरोना के बीच लगभग 1 साल बाद क्रिकेट स्टेडियम में फैंस की वापसी हुई है। टीम इंडिया इस महामारी के बीच देश में पहली क्रिकेट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड ने 4 मुकाबलों की शृंखला के पहले मैच में जीत दर्ज कर लीड बना ली है, ऐसे में अब फैंस भारतीय टीम का हौसला अफजाई करने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद हैं।

स्टेडियम में 15 हजार फैंस को मिलेगी एंट्री

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने दूसरे टेस्ट मैच में 15 हजार दर्शकों को नियमों का पालन करते हुए मैच देखने की इजाजत दी है। यह शृंखला जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही है, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

दर्शकों को नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

स्टेडियम में आने वाले लोगों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है इसके अलावा मुंह और नाक को कवर करना जरूरी है। स्टेडियम में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अगर किसी दर्शक के अंदर कोविड19 के लक्षण नजर आएंगे, तो उसे स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भारत के तीन विकेट पर 106 रन

कप्तान विराट कोहली खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बना लिए। लंच के समय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पांच और रोहित शर्मा 80 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित ने 78 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड के लिए मोईन अली, ओली स्टोन और जैक लीच ने एक एक विकेट लिया।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या