India vs England, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मेहमान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में महज 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया के पास 195 रन की मजबूत लीड मौजूद है।
भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन पर बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 161, जबकि अजिंक्य रहाणे 67 और ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोईन अली ने 4, जबकि ओली स्टोन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा जैक लीच को 2, जबकि जो रूट को 1 विकेट हाथ लगा।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इसके जवाब में इंग्लैंड शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। टीम को तीसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद डोमिनिक सिब्ली (16) और जो रूट (6) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 52 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
रविचंद्रन अश्विन ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड 134 रन पर ऑलआउट
यहां से ओले पोप (22) और बेन फॉक्स ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन इंग्लैंड 134 से आगे नहीं बढ़ सकी। बेन फॉक्स 42 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 5 शिकार किए। उनके अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट हाथ लगा।