IND vs ENG, 2nd Test, Day 1: रोहित शर्मा नहीं जड़ सके दोहरा शतक, पहले दिन की समाप्ति तक भारत- 300/6

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट मैच विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 13, 2021 17:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।रोहित शर्मा ने खेली 161 रन की पारी।

India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए हैं। फिलहाल 4 मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है।

शुभमन गिल नहीं खोल सके खाता, रोहित शर्मा ने टीम को संभाला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (21) ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जुटाकर भारत को संभाला। पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कप्तान विराट कोहली (0) भी चलते बने। आलम ये रहा कि भारत ने अपने 3 विकेट 86 रन पर गंवा दिए थे।

रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट, अजिंक्य रहाणे के साथ मजबूत साझेदारी

यहां से रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को एक बार फिर संभाल लिया था, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही कुछ देर बाद रहाणे (67) भी चलते बने। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा। उन्होंने 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 161 रन की पारी खेली।

पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने बनाए 300 रन

पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने 88 ओवरों के खेल में 6 विकेट  खोकर 300 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत 33, जबकि अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोईन अली 2-2, जबकि ओली स्टोन और जो रूट 1-1 शिकार कर चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोईन अलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या