IND vs ENG, 2nd Test: क्रिकेट फैंस ने उड़ाई सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां, टिकटों के लिए चेपक में उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

भारत-इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है, जिसका लुत्फ खुद फैंस स्टेडियम जाकर उठा सकेंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 12, 2021 11:25 AM

Open in App

India vs England, 2nd Test: भारत में कोरोना के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति है, लेकिन टिकट हासिल करने के लिए जो मंजर देखने को मिला, उसकी शायद ही कल्पना की गई हो।

स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को अनुमति

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है। इससे लगभग एक साल बाद देश में किसी खेल प्रतियोगिता में दर्शकों की वापसी होगी। 

टिकट पाने के लिए स्टेडियम में उमड़े फैंस

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकट हासिल करने के लिए चेपक में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। टिकटों की बिक्री हालांकि ऑनलाइन भी है, लेकिन फैंस टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंच गए। 

स्टेडियम के बाहर लगी लंबी कतारें

गुरुवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा चलती रही कि स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का बिल्कुल पालन नहीं किया गया। हालांकि टीएनसीए के एक अधिकारी ने कहा कि शुरू में भ्रम की स्थिति बन गयी थी लेकिन जल्द ही चीजों को सुलझा दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘टीएनसीए ने घोषणा की थी कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन बुक किये गये टिकटों को 11 फरवरी से लिया जा सकता है। हालांकि लगता है कि वे इसे गलत समझ बैठे और स्टेडियम में आ गए, जिसके कारण भीड़ हो गयी और भ्रम की स्थिति बन गई।’’ 

अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि शुक्रवार से टिकटों को सुचारू रूप से जारी किया जाएगा। सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने के अलावा यह भी रिपोर्ट आई कि लंबे समय तक कतार में रहने के कारण एक व्यक्ति बेहोश हो गया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमकोरोना वायरसचेन्नई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या