लंदन, 09 अगस्त: जीत की तलाश में टीम इंडिया जब गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ बराबरी हासिल करने पर होगी। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रन से जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में इंग्लैंड की नजरें एक और जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में शिकंजा कसने की होगी
टीम इंडिया करेगी दो बदलाव, जडेजा-पुजारा को मिलेगा मौका?
लंदन में पिछले कुछ दिनों से गर्म मौसम को देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों को उतार सकती है। अश्विन ने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके थे, ऐसे में लॉर्ड्स की स्पिनरों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर उनके साथ रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव में किसी को उतारा जा सकता है। पहले टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों को अश्विन को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और उन्होंने स्टार ओपनर एलेस्टयेर कुक को दोनों पारियों में बोल्ड किया था। ये कुक के 157 टेस्ट के करियर में पहली मौका था जब वह दोनों पारियों में बोल्ड हुए थे।
वहीं स्पिनरों के अलावा टीम इंडिया की बैटिंग में भी बदलाव दिख सकता है। माना जा रहा है कि पिछले मैच में फ्लॉप रहे ओपनर शिखर धवन की जगह एक बार फिर से चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा के रूप में किसी स्पिनर को उतारा जाना तय है।
इंग्लैंड के लिए 20 वर्षीय युवा ओलिवर पोप करेंगे डेब्यू
वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान को बाहर कर दिया है जबकि पिछले साल ब्रिस्टल में मारपीट मामले में चल रही कोर्ट सुनवाई के कारण ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड की टीम ने स्टोक्स की जगह एक और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बुलाया है। वहीं डेविड मलान की जगह 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ओलिवर पोप को मौका दिया गया है। पोप ने इस सीजन में काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए जोरदार प्रदर्शन किया है और अब तक तीन शतक औक एक अर्धशतक की मदद से 85.50 की औसत से 684 रन बनाए हैं।
लॉर्ड्स पर भारत vs इंग्लैंड का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में अब तक कुल रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 17 टेस्ट मैचों में से भारत ने सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाकी के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम इस मैच पर अपने आखिरी टेस्ट मैच में 2014 में इंग्लैंड को 95 रन से मात दी थी। इंग्लैंड को इस मैदान पर खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में इसी साल मई में पाकिस्तान के हाथों 9 विकेट से हार मिली थी। यही नहीं 2014 के बाद इस मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से तीन बार एशियाई टीमें जीती हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम कर्रन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स।