India vs England, 2nd ODI: रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

भारतीय कप्तान ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 22:25 IST2025-02-09T22:07:00+5:302025-02-09T22:25:30+5:30

India vs England, 2nd ODI: Rohit Sharma's brilliant century helps India win the series 2-0 | India vs England, 2nd ODI: रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

India vs England, 2nd ODI: रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

Highlightsटीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कियाभारतीय कप्तान ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेलीभारत ने दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज कर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम की

India vs England, 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए सबसे बढ़िया बात यह रही कि लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े स्कोर वाले इस मैच में शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारतीय कप्तान ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

रोहित शर्मा ने पावरप्ले में तूफान की तरह बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर पचास रन बनाए और पावरप्ले खत्म होने के बाद शुभ गिल ने धमाका कर दिया। जब वे दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत 15 ओवर शेष रहते मैच जीत जाएगा। गिल ने 52 गेंदों में 60 रन बनाए दोनों ने पहले विकेट लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। 

दोनों ने राशिद को नहीं बख्शा, ओवरटन और लिविंगस्टोन को गेंद सौंपे जाने तक किसी को नहीं बख्शा। इंग्लैंड ने अक्सर लेग-साइड में गेंदबाजी की और इसकी कीमत चुकाई। यहां तक ​​कि जब गेंद टर्न होने लगी, तब भी रोहित काफी नियंत्रण में दिखे और उन्होंने अपने 32वें वनडे शतक के लिए छक्के जड़े और सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। 

भारत ने अक्षर (41 रन नाबाद) को नंबर 5 पर भेजने का प्रयोग जारी रखा और उन्होंने श्रेयस (44 रन) के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गलतफहमी हो गई। इंग्लैंड ने कुछ विकेट लिए, लेकिन भारत ने पहले ही मैच अपने नाम कर लिया था। अक्षर ने रवींद्र जडेजा (10) के साथ गेम को फिनिश किया। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Open in app