श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया गुरुवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। श्रीलंका की आजादी के 70 साल के मौके पर आयोजित हो रही इस सीरीज में श्रीलंका फिलहाल एक जीत के साथ सबसे आगे है।
कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में 6 मार्च से शुरू हुए इस सीरीज का फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा। बहरहाल, भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से पहले आईए नजर डालते हैं...आंकड़ों में कौन सी टीम कहां है...
- भारत और बांग्लादेश के बीच यह छठा टी20 मैच होगा। भारत इससे पहले सभी पांच मैचों में बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहा है।
- भारत ने प्रेमदास स्टेडियम में आठ टी20 मैच खेले हैं और 6 में उसे जीत मिली है। वहीं, बांग्लादेश को यहां खेले एक मैच में जीत जबकि दूसरे में हार मिली है। बांग्लादेश ने यह दोनों मैच इस स्टेडियम में पिछले साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
- बांग्लादेश को अपने पिछले 13 टी20 मैचों में केवल एक में जीत मिली है। बांग्लादेश को यह जीत इसी स्टेडियम में पिछले साल मिली थी जब उसने श्रीलंका को 45 रनों से हराया।
- शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदास स्टेडियम में 90 रनों की पारी खेली। भारत हालांकि हार गया लेकिन आंकड़ों पर गौर करे तो उन्होंने 2018 में चार टी20 मैचों में अब तक 233 रन बनाए हैं। वह केवल न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (410) और कोलिन मुनरो (396) से पीछे हैं।
- रोहित शर्मा टी20 इतिहास में 1679 रन बना चुके हैं और कोहली (1983) के बाद टी20 में दूसरे इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, पिछली तीन में से दो पारियों में वह बिना खाता खोले आउट हुए।