IND Vs BAN: कार्तिक के बल्ले ने बांग्लादेश को किया चित, आखिरी ओवर में ऐसे पलटा मैच

रोहित शर्मा ने 14वें ओवर में 98 के योग पर कैच आउट हुए। इसके बाद मनीष पांडेय और विजय शंकर ने कमान संभाली।

By विनीत कुमार | Updated: March 18, 2018 23:59 IST

Open in App

कोलंबो, 18 मार्च: टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य था और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इसे आसानी से हासिल कर लगी। भारत को शुरुआत भी अच्छी मिली और पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 32 रन जोड़े।

इसके बाद रैना के बिना खाता खोले आउट होने से थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ी लेकिन गिरते विकेटों के बीच रोहित जमे रहे। वह 14वें ओवर में 98 के योग पर कैच आउट हुए। इसके बाद मनीष पांडेय (28) और विजय शंकर (17) ने कमान संभाली। 17 ओवर तक सबकुछ ठीक था और भारत को 18 गेंदों पर 35 रन चाहिए थे।

18वें ओवर में विजय शंकर की बैटिंग से बढ़ी मुश्किल

अपना महज चौथा इंटरनेशनल टी20 खेल रहे विजय शंकर स्ट्राइक पर थे। बेहद दबाव के बीच मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर की पहली चार गेंद पर विजय शंकर कोई रन नहीं बना सके। यही से भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई। पांचवीं गेंद पर शंकर ने सिंगल लिया और फिर आखिरी गेंद पर मनीष पांडेय शब्बीर रहमान के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए दिनेश कार्तिक को भेजा गया। (और पढ़ें- IND Vs BAN T20: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी भारत के नाम)

19वें ओवर में दिनेश कार्तिक का तूफान

विजय शंकर के बाद बल्लेबाज करने उतरे दिनेश कार्तिक ने पहले गेंद पर छक्का लगाया और फिर दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच में नया रोमांच पैदा कर दिया। कार्तिक यही नहीं रूके और तीसरी गेंद पर डिप मीड के ऊपर एक और छक्का लगा दिया। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन पांचवीं गेंद पर वे दो रन निकालने में कामयाब रहे। इसके बाद आखिरी गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़ दिया। इस ओवर से 22 रन आए और आखिरी ओवर में अब भारत को 12 रन चाहिए थे।

आखिरी गेंद पर कार्तिक का छक्का

सौम्य सरकार यह ओवर डालने आए। स्ट्राइक पर एक बार फिर विजय शंकर थे और आत्मविश्वास की कमी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद वाइड रही और इसके बाद अगले दो गेंदों पर केवल एक रन आ सका। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने भी सिंगल ले लिया और मैच एक बार फिर भारत से दूर जाता हुआ लगने लगा। हालांकि, चौथी गेंद पर शंकर ने बैकवॉर्ड प्वाइंट की ओर एक बेहतरीन चौका लगा दिया। अब भारत को दो गेंदों पर 5 रन चाहिए थे लेकिन अगली ही गेंद पर शंकर कैच आउट हो गए।

इस बीच स्ट्राइक बदल चुकी थी और सामने कार्तिक थे। एक गेंद पर भारत को पांच रनों की जरूरत थी मैच को टाई करने के लिए चौका लगना जरूरी था। दिनेश कार्तिक ने इस गेंद पर आखिरकार छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिला दी। (और पढ़ें- PSL 2018: मिस्बाह को बोल्ड करने के बाद भी अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न, ये है वजह

टॅग्स :निदाहास ट्रॉफीदिनेश कार्तिकटीम इंडियारोहित शर्माबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या