IND vs BAN: हार पर बोले रोहित शर्मा, रिव्यू लेने में गलती हुई, ये भी गिनाई कमियां

"रहीम ने गेंद बैकफुट पर खेली। हमें लगा कि बॉल विकेट छोड़कर लेग स्टंप के बाहर जा रही है..."

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 4, 2019 09:24 IST2019-11-04T09:24:57+5:302019-11-04T09:24:57+5:30

India vs Bangladesh: Mistakes in the Field Main Cause of Defeat: Rohit Sharma | IND vs BAN: हार पर बोले रोहित शर्मा, रिव्यू लेने में गलती हुई, ये भी गिनाई कमियां

IND vs BAN: हार पर बोले रोहित शर्मा, रिव्यू लेने में गलती हुई, ये भी गिनाई कमियां

बांग्लादेश ने दिल्ली में 3 नवंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से करारी मात दी। ये टी20 इतिहास में बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत रही। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 3 गेंदें शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब बांग्लादेश ने शुरुआत से ही हमें दबाव में डाल दिया। 148 का स्कोर बचाया जा सकता था लेकिन उनकी टीम ने मैदान पर कुछ गलतियां कीं जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा। फील्ड में हमने कई गलतियां की लेकिन जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो मुझे लगता है कि यह एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था।"

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रोहित ने कहा, "हमारी टीम में कई खिलाड़ी नए हैं, उन्हें अभी अनुभव की कमी है उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगली बार उन्हें नहीं दोहराएंगे।"

रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उन्होंने रिव्यू लेने में गलती की। उन्होंने कहा, "रहीम ने गेंद बैकफुट पर खेली। हमें लगा कि बॉल विकेट छोड़कर लेग स्टंप के बाहर जा रही है। अगली डिलीवरी को उन्होंने फ्रंट फुट पर खेला। हम अंदाजा ही नहीं लगा सके कि उनकी लंबाई बहुत ऊंची नहीं है।" 

रोहित ने आगे कहा, "चहल भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि बीच के ओवरों में जब बल्लेबाज सेट हो चुका होता है तो वह कितने महत्वपूर्ण हैं। चहल को पता है कि कब क्या करना है, इससे कप्तान के लिए काफी आसानी हो जाती है।"

Open in app