Ind vs Ban: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, भारत ने मात्र 10.1 ओवर में कूटे 100 रन, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

India vs Bangladesh: भारत ने मात्र 10.1 ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज सौ रन पूरे किए। टीम इंडिया ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में शतक बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 30, 2024 15:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देकानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है मात्र 10.1 ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज सौ रन पूरे किएभारत की नजर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर है

India vs Bangladesh: कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। पहले यशस्वी जायसवाल ने मात्र 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने के शार्दुल ठाकुर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद भारत टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 90 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई। 

इतना ही नहीं भारत ने मात्र 10.1 ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज सौ रन पूरे किए। टीम इंडिया ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में शतक बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 

बारिश के कारण दो दिन गंवाने के बाद भारत की नजर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर है। बांग्लादेश के 233 के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर से ही आक्रामक खेल दिखाया। जायसवाल ने पहले ओवर में ही 3 चौके मारे। दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी दनादन रन बनाते रहे।  जायसवाल की धमाकेदार पारी का अंत हसन महमूद की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से हुआ। उन्होंने 51 गेंदों पर 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए।

बता दें कि दो दिन खराब मौसम के बाद कानपुर में आज धूप खिली। अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (11) का विकेट छठे ओवर में गंवाया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। सपाट पिच पर मोमिनुल हक ने धैर्यपूर्ण शतक लगाया। 

विंद्र जडेजा भारत के लिये 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया । जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। भारत के लिये 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) , ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं । जडेजा ने 74 टेस्ट में यह आंकड़ा हुआ है । वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशटेस्ट क्रिकेटयशस्वी जायसवालरोहित शर्माबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या