फैंस के लिए खुशखबरी, हड़ताल खत्म कर प्रैक्टिस में जुटी बांग्लादेशी टीम

टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई में खिलाड़ियों की इस हड़ताल से भारतीय दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे थे जहां उनकी टीम को तीन टी20 ओर दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

By भाषा | Published: October 26, 2019 11:25 AM2019-10-26T11:25:25+5:302019-10-26T11:25:25+5:30

India vs Bangladesh: Bangladesh Begin Training For India Tour With New Bowling Coach Daniel Vettori | फैंस के लिए खुशखबरी, हड़ताल खत्म कर प्रैक्टिस में जुटी बांग्लादेशी टीम

फैंस के लिए खुशखबरी, हड़ताल खत्म कर प्रैक्टिस में जुटी बांग्लादेशी टीम

googleNewsNext

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बेहतर भुगतान के लिये की गयी हड़ताल खत्म करके शुक्रवार से यहां अभ्यास शिविर में भारतीय दौरे के लिये तैयारियां शुरू कर दी। खिलाड़ियों ने बुधवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली थी क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी अधिकतर मांगे स्वीकार कर ली थी।

टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई में खिलाड़ियों की इस हड़ताल से भारतीय दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे थे जहां उनकी टीम को तीन टी20 ओर दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

शाकिब ने बीमार होने के कारण पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रसेल डोमिंगो की देखरेख में जमकर पसीना बहाया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी भी शुक्रवार को स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में बांग्लादेश की टीम से जुड़ गये। वह भारत के सुनील जोशी की जगह लेंगे। एएफपी पंत आनन्द आनन्द

Open in app