IND vs BAN, 2nd Test: पैराट्रूपर्स ने सौंपनी थी गुलाबी गेंद, सुरक्षा कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द

India vs Bangladesh, 2nd Test: इस समारोह में अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा और एमसी मैरीकोम जैसे एथलीटों ने पहुंचकर शोभा बढ़ाई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 22, 2019 02:34 PM2019-11-22T14:34:12+5:302019-11-22T14:34:12+5:30

India vs Bangladesh, 2nd Test: No Army paratroopers for handing over pink ball to captains | IND vs BAN, 2nd Test: पैराट्रूपर्स ने सौंपनी थी गुलाबी गेंद, सुरक्षा कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द

IND vs BAN, 2nd Test: पैराट्रूपर्स ने सौंपनी थी गुलाबी गेंद, सुरक्षा कारणों के चलते कार्यक्रम रद्द

googleNewsNext

भारत और बांग्लादेश की टीमें कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की गईं। पहले दिन-रात के टेस्ट मैच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की।

हालांकि मैच से पहले भारतीय सेना के पैराशूटर्स को ईडन में उतरकर दोनों कप्तानों को पिंक बॉल हैंडओवर करना था लेकिन सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

इस समारोह में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सदागोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, क्रिस श्रीकांत, फारूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे शरीक हुए। इसके अलावा अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा और एमसी मैरीकोम जैसे एथलीटों ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी। भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं।

Open in app