India vs Bangladesh 2024: शुरुआत करो, क्रीज पर रुको और रन को बड़े स्कोर में बदलो?, बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने कहा-कानपुर टेस्ट में बदलाव होगा...

India vs Bangladesh 2024: ग्रीन पार्क की पिच से स्पिनर को मदद मिल सकती है, जिससे भारत और बांग्लादेश टीम अपने एक-एक तेज गेंदबाज को बाहर कर सकती हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 15:08 IST2024-09-25T15:07:33+5:302024-09-25T15:08:56+5:30

India vs Bangladesh 2024 live updates Bangladesh head coach Chandika Hathurusingha said Start stay crease convert runs big scores change Kanpur match | India vs Bangladesh 2024: शुरुआत करो, क्रीज पर रुको और रन को बड़े स्कोर में बदलो?, बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने कहा-कानपुर टेस्ट में बदलाव होगा...

file photo

Highlightsबड़ी पारी नहीं खेल पाए और करारी हार का सामना करना पड़ा।बांग्लादेश हालांकि इस आधार पर टीम का चयन नहीं करेगा। बाएं या दाएं हाथ के खिलाड़ी के बजाय समग्र रूप में देखते हैं।

India vs Bangladesh 2024: बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी प्रतिभा और क्षमता के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन उम्मीद जताई कि शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (20) और अनुभवी शाकिब अल हसन (32) ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत के लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। दूसरी पारी में न केवल शंटो (82) बल्कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जाकिर हसन (35) और शादमान इस्लाम (35) ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके कारण बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

हथुरुसिंघे ने कहा,‘‘हम इसको लेकर थोड़े चिंतित हैं क्योंकि जब भी हम इसको लेकर बात करते हैं तो यही कहते हैं कि अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है तो उसे बड़े स्कोर में बदलो। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए।’’ उन्होंने कहा,‘‘लेकिन भारत की यह टीम अलग-अलग चुनौतियां पेश कर रही है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।

इसलिए हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी।’’ बांग्लादेश की टीम में बाएं हाथ से खेलने वाले पांच खिलाड़ी हैं जिनमें शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करने वाले मोमिनुल हक भी शामिल हैं। बल्लेबाजी में बाएं-दाएं संयोजन आमतौर पर बेहतर काम करता है क्योंकि यह गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ से लगातार संयोजन बिठाने के लिए मजबूर करता है।

बांग्लादेश हालांकि इस आधार पर टीम का चयन नहीं करेगा। हथुरुसिंघे ने कहा,‘‘यह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं फिर चाहे वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हो या बाएं हाथ से। अगर हम टीम में कोई परिवर्तन करते हैं तो वह पिच की स्थिति निर्भर करेगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘जब भी हम टीम में कोई बदलाव करते हैं तो यह देखते हैं कि टीम में शामिल होने वाला खिलाड़ी टीम में क्या नया जोड़ सकता है तथा बाहर होने वाले खिलाड़ी से क्या नुकसान होगा। इसलिए हम इसे बाएं या दाएं हाथ के खिलाड़ी के बजाय समग्र रूप में देखते हैं।’’

ग्रीन पार्क की पिच से स्पिनर को मदद मिल सकती है जिससे दोनों टीम अपने एक तेज गेंदबाज को बाहर कर सकती हैं। लेकिन हथुरुसिंघे ने कहा कि उन्हें अभी नहीं पता कि किस विकेट पर मैच खेला जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘हमने पिच को देखा है लेकिन मैदानकर्मियों ने दो विकेट तैयार कर रखे हैं। उन्होंने हमें यह नहीं बताया कि किस विकेट पर मैच खेला जाएगा। हमें इसके बारे में कल ही पता चलेगा।’’

Open in app