India vs Australia Test: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन की फॉर्म चिंता?, इयान हीली ने कहा- ऐसा हाल रहा तो सीरीज हारेंगे!, रन नहीं निकल रहे...

India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 445 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 12:09 IST2024-12-19T12:08:24+5:302024-12-19T12:09:16+5:30

India vs Australia Test live Form Usman Khawaja, Nathan McSweeney Marnus Labuschagne Ian Healy said situation continues lose series Runs not coming bat | India vs Australia Test: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन की फॉर्म चिंता?, इयान हीली ने कहा- ऐसा हाल रहा तो सीरीज हारेंगे!, रन नहीं निकल रहे...

file photo

Highlightsदूसरी पारी में बल्लेबाज लड़खड़ा गए।सात विकेट पर 89 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था।पांच मैच की श्रृंखला अभी 1–1 से बराबरी पर है।

India vs Australia Test: अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की फॉर्म को गंभीर चिंता का विषय करार देते हुए उन्हें अपने ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देने की सलाह दी। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 445 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए, जिसे उसने सात विकेट पर 89 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था।

यह मैच ड्रॉ रहा, जिससे पांच मैच की श्रृंखला अभी 1–1 से बराबरी पर है। हीली ने एसईएन एन रेडियो से कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट से पहले उन पर किसी तरह का दबाव बनाएगा लेकिन वे फॉर्म में नहीं है। वे गंभीर रूप से फॉर्म से बाहर हैं।’’ सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी तथा तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हीली ने कहा,‘‘चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली से पूछा जाना चाहिए कि क्या यह तीनों बल्लेबाज फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। क्या उन्हें विश्वास है कि हमारे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज फॉर्म में वापसी करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मेलबर्न टेस्ट मैच फॉर्म में वापसी करने के लिए इन तीनों बल्लेबाजों के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। हीली ने कहा,‘‘मेलबर्न के विकेट से बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है और यहां उनके पास फॉर्म में वापसी करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। इसके लिए उन्हें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा।’’

Open in app