IND vs AUS: विराट कोहली ने खोला राज, बताया पिछले 7 सालों से किस 'तकलीफ' से रहे हैं परेशान

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की चोट पर चर्चा के दौरान बताया कि वह 2011 से खुद कौन सा दर्द झेल रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 02, 2019 4:37 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले अपनी पीठ की समस्या को लेकर बयान दिया है। 30 वर्षीय कोहली ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को चोट लगती है और इससे बच पाना संभव नहीं है। कोहली ने ये भी खुलासा किया कि मुझे 2011 से ही ये समस्या रही है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

कप्तान कोहली चौथे टेस्ट से पहले चोट से जूझ रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि तभी ये चर्चा उनकी पीठ की समस्या तक पहुंच गई। कोहली मेलबर्न टेस्ट के दौरान फील्डिंग के दौरान अपनी पीठ सहलाते दिखे थे। 

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बैटिंग के दौरान कोहली फिजियो की मदद लेते दिखे थे। इसके अलावा इस साल इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट के दौरान भी कोहली को पीठ की समस्या के कारण कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

लेकिन दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल कोहली ने कहा कि वह इन समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, 'आपको इससे शारीरिक रूप से निपटना होता है और चोट को दूर रखना होता है। अब मैं ऐसा करने में सफल रहा हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इससे निपटने के लिये ज्यादा विकल्प ढूंढ सकता है और पूरी तरह फिट रह सकता हूं।'

कोहली ने कहा, 'व्यक्तियों के साथ यह संभव नहीं है कि उन्हें चोट नहीं लगे और मुझे लगता है कि यहां वहां कुछ मामूली चोटों से कोई परेशानी नहीं है। बस आपको इनसे अच्छी तरह निपटना आना चाहिए।' 

कोहली ने कहा कि वह इस समस्या को लेकर परेशान नहीं हैं और उससे निपटने के लिए और भी कई विकल्प तलाश लेंगे। उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी फिटनेस की समस्या है तो मुझे 2011 से डिस्क संबंधित परेशानियां रही हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। अगर आपको डिस्क संबंधित परेशानियां होती हैं तो आपको इनसे इसी तरह निपटना होगा इसलिये मैं इसके बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता।'

कोहली 2018 में भी दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और ये लगातार तीसरे साल था जब कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी नजरें सिडनी में जीत के साथ ही सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाला कप्तान बनने पर होंगी।  

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :विराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या