सचिन ने भी की धोनी और दिनेश कार्तिक की तारीफ, माही से जताई ये बड़ा काम करने की उम्मीद

सचिन ने दिनेश कार्तिक की ‘फिनिशर’ के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में धोनी के अनुभव का पूरा साथ निभाया।

By भाषा | Updated: January 17, 2019 08:37 IST

Open in App

नयी दिल्ली: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘मैच फिनिश’ करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश’ करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और तेंदुलकर ने इसे उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया।

तेंदुलकर ने अपने ऐप ‘100एमबी’ में कहा, 'कल (मंगलवार) उनका योगदान काफी अच्छा था। पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं था, वह गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहा था, जहां वह चाहता था और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। वह दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरा था और पहली ही गेंद से वह अलग खिलाड़ी दिखा।' 

धोनी पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे। तेंदुलकर ने कहा, 'वह ऐसा खिलाड़ी है जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करता है, वह विकेट को समझता है, देखता है कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच को अंत तक ले जाना पसंद करता है। उसने ऐसा ही किया। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर से खेल को नियंत्रित करेगा।' 

उन्होंने दिनेश कार्तिक की भी ‘फिनिशर’ के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में धोनी के अनुभव का पूरा साथ निभाया। उन्होंने कहा, 'कल धोनी के साथ दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेल दिखाया, वह आया और अंत तक मैच खत्म होने तक रहा। दिनेश का भी यह शानदार योगदान रहा। धोनी अंत तक रहा और उसका अनुभव काम आया।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीसचिन तेंदुलकरदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या