IND vs AUS: भारत की दमदार जीत, पर रोहित शर्मा के नाम पहली बार दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 रन से रोमांचक जीत के बावजूद रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो पहले कभी नहीं हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 06, 2019 2:17 PM

Open in App

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 8 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने विराट कोहली के 40वें शतक की मदद से 48.2 ओवर में 250 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने 2-2 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली जबकि उस्मान ख्वाजा ने 38 रन बनाए।

रोहित के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

भारत की इस शानदार जीत के बावजूद रोहित शर्मा और एमएस धोनी इस मैच में फ्लॉप रहे और दोनों ही बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोहित जहां 6 गेंदें खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके तो वहीं धोनी गोल्डन डक पर आउट हुए।   

इस मैच में जीरो पर आउट होने से रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित वनडे में कुल 13वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं, लेकिन ये पहली बार है जब वह घर में किसी वनडे मैच में जीरो पर आउट हुए। रोहित ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले वनडे में 37 रन की पारी खेली थी। 

वहीं एमएस धोनी अपने वनडे करियर में कुल पांचवीं बार गोल्डन डक (पहली गेंद) पर आउट हुए। धोनी आखिरी बार गोल्डन डक पर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही विशाखापत्तनम में आउट हुए थे। 

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या