IND vs AUS: धोनी-जाधव के फैन हुए विराट कोहली, पहले वनडे में जीत के बाद यूं की तारीफ

MS Dhoni and Kedar Jadhav: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 141 रन की साझेदारी करने वाले धोनी और जाधव की जमकर तारीफ की

By भाषा | Updated: March 3, 2019 12:38 IST

Open in App

हैदराबाद, 03 मार्च: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला केदार जाधव की साझेदारी को दिया। 

धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59 रन) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 141 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 236 रन बनाये। भारत ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कोहली ने जाधव-धोनी की साझेदारी को बताया बेमिसाल

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी वह देखना शानदार था। जड़ेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 35 से भी कम रन दिये। उसका क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है। शमी ने वनडे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला। वह पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे हैं।'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह मुश्किल मैच था। मुझे लगता है कि हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली जैसी दूधिया रोशनी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मिली।' 

जाधव-धोनी ने पांचवें विकेट के लिए की थी 141 रन की साझेदारी (AFP)

जाधव ने बताया अपनी अच्छी गेंदबाजी का राज

मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा सोचते नहीं और इसका लुत्फ उठाते हैं। बल्ले से शानदार पारी खेलने से पहले जाधव ने गेंद भी कमाल किया। उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया। 

उन्होंने कहा, 'मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं।'

धोनी के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी। जब दूसरे छोर पर धोनी मौजूद हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं और वह कहते है कि टीम की जरूरत है कि टिककर खेलूं।'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, 'हमने 20 से 30 रन कम बनाये। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी करनी चाहिये थी। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिये।'

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीकेदार जाधवभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या