पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग पर बिफरे मिशेल जॉनसन, आकाश चोपड़ा से ट्विटर पर 'बहस' में उलझे

मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिये सबसे खराब रेटिंग है।

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2018 3:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी ने पर्थ की पिच को दी है 'औसत रेटिंग'मिशेल जॉनसन और माइकल वॉन ने जताई आईसीसी के फैसले पर नाराजगी

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जॉनसन और माइकल वॉन ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिये सबसे खराब रेटिंग है।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया। जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा, 'पिच में कोई खराबी नहीं थी। बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा।' 

हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखते हुए आईसीसी के फैसले को सही बताया। वहीं, दूसरी ओर वॉन ने ट्वीट किया, 'और फिर वे हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यो जूझ रहा है। यह बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली। इस तरह की और पिचें होनी चाहिये।' 

जॉनसन ने लिखा, 'असमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या यह उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है।' 

पर्थ की पिच पर इतना उछाल था कि मोहम्मद शमी की गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के दाहिने दस्ताने पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जॉनसन के ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'विहारी ने पहले दिन बाउंसर डाला और सेट हो चुके बल्लेबाज हैरिस को आउट किया। बाकी मैं आप पर छोड़ता हूं।' 

आकाश के इस जवाब के बाद मिशेल जॉनसन ने लिखा, 'आप ये कह रहे हैं कि एक स्पिनर की ओर से वह खतरनाक गेंद थी? लेकिन क्या आप ये देखेंगे कि भारत के 4 बॉलरो ने शॉर्ट गेंदें डाली और एक फैन के तौर पर मुझे देखते हुए ये काफी मजा आया? आपके लिए अच्छी पिच क्या होती है?' 

आकाश ने इसका जवाब देते हुए आगे लिखा, 'आप खुद से पिच में होने वाली बदलाव की बात कर रहे हैं जिससे बाउंस ऊपर-नीचे होती है। वह गेंद पहले ही दिन अजीबोगरीब बाउंस की झलक दे रही थी। उस समय वह खतरनाक नहीं थी लेकिन हां चौथे दिन शमी की स्पेल खतरनाक के काफी करीब थी और मुझे लगा कि सुरक्षा यहां बड़ा सवाल हो सकता था। इसलिए ऐसी रेटिंग मिली।' 

हालांकि, मिशेल ने एक बार फिर आकाश की बात से सहमति नहीं जताई। बता दें कि पर्थ की पिच को लेकर मैच से पहले ही काफी बातें हो रही थीं। पिच क्यूरेटर ने साफ किया था कि पिच पर घास और अच्छी उछाल होगी। मैच के दौरान इसे लेकर भी खूब बहस हुई कि भारत ने कोई स्पिन गेंदबाज प्लेइंग-11 में शामिल क्यों नहीं किया। रिपोर्ट्स के अनुसार रविचंद्रन अश्विन चोटिल थे लेकिन रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी भारतीय टीम में थे जिन्हें मौका दिया जा सकता था। 

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या