IND vs AUS: करारी हार के बाद नंबर 4 पर बैटिंग को लेकर बोले कोहली, 'मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद कहा कि उनका चौथे नंबर पर उतरना सही नहीं साबित हुआ

By भाषा | Published: January 15, 2020 07:59 AM2020-01-15T07:59:22+5:302020-01-15T07:59:22+5:30

India vs Australia: It has not gone our way: Virat Kohli On Batting At No 4 After defeat | IND vs AUS: करारी हार के बाद नंबर 4 पर बैटिंग को लेकर बोले कोहली, 'मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है'

विराट कोहली ने खुद के नंबर 4 पर उतरने पर कहा इस पर पुनर्विचार करना होगा

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में 10 विकेट से हराया भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ये विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है

मुंबई: विराट कोहली का खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरना भारत को उल्टा पड़ गया जिसके बाद भारतीय कप्तान को कहना पड़ा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले उन्हें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।

भारत ने बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किये तथा शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में जगह देने के लिये कोहली नंबर चार पर उतरे। भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दस विकेट से जीता।

नंबर 4 पर बैटिंग करने पर क्या बोले कोहली?

कोहली ने मैच के बाद नंबर पर चार उतरने के फैसले के बारे में कहा, ‘‘हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की। लेकिन जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिये सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ खिलाड़ियों को मौका देने से जुड़ा है। लोगों को सहज रहना चाहिए और एक मैच के बाद ही घबराने की जरूरत नहीं है। मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है और कुछ अवसरों पर मैं नाकाम रहा। इनमें से आज एक अवसर था।’’

हम तीनों विभागों में कमतर साबित हुए: कोहली

डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बारे में कहा, ‘‘हम तीनों विभागों में कमतर साबित हुए। यह ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम है और अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो वे तुम्हें आहत करेंगे और हमने ऐसा देखा।’’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना सुखद अहसास है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाजी करते हुए बीच के ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की वह महत्वपूर्ण थी। जिस तरह से राहुल और शिखर खेल रहे थे वे बड़ा स्कोर बना सकते थे। भारत को आप जब भी उसकी सरजमीं पर हराते हैं तो यह खास अहसास होता है।’’

मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी रनों की भूख दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ही रनों का भूखा रहा हूं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 255 रन बनाने दिये। हम पावरप्ले में संभलकर खेलना चाहते थे और हमने शानदार अंत किया।’’ 

Open in app