IND vs AUS: भारत मेलबर्न टेस्ट में जीत से दो विकेट दूर, पैट कमिंस ने हाफ सेंचुरी ठोक बढ़ाया इंतजार

India vs Australia: भारत ने मेलबर्न टेस्ट में जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं, उसे जीत के लिए दो विकेट की तलाश है, पैट कमिंस ने अर्धशतक जड़ बढाया इंतजार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2018 13:43 IST

Open in App

मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई लेकिन फिर दो विकेट हासिल करने के लिए उसका इंतजार पांचवें दिन तक बढ़ गया है। भारत से जीत के लिए मिले 399 रन के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 258 रन बनाए। अब तक दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3, बुमराह और शमी ने 2-2 और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया है।

ऑस्ट्रेलिया अभी जीत से 141 रन दूर है और उसके लिए जीत की काफी कम उम्मीद बची है। पैट कमिंस ने 86 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और  61 की नाबाद पारी खेलते हुए  नाथन लायन (6) नौवें विकेट के लिए 83 गेंदों में 43 रन की साझेदारी करते हुए  भारत की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श ने 44 और ट्रेविस हेड ने 34 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के गिरते विकेटों के बीच पैट कमिंस ने जड़ा अर्धशतक

जीत के लिए मिले 399 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर पर एरॉन फिंच के रूप में गिर गया। फिंच (3) को बुमराह ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। हैरिस (13) भी जल्द ही रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने 33 और शॉन मार्श ने 44 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। 

लेकिन ख्वाजा को शमी और शॉन मार्श को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए मेजबान की वापसी की राहें बंद कर दीं। मिशेल (10) भी कुछ खास नहीं कर सके और जडेजा का शिकार बन गए। 

आलम ये था कि 135 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पविलियन लौट गई थी। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने 34 और कप्तान टिम पेन ने 26 रन की पारी खेलते हुए स्कोर 150 के पार पहुंचाया। लेकिन हेड को इशांत और पेन को जडेजा ने पविलियन लौटाते हुए चौथे ही दिन भारत की जीत की उम्मीद जगा दी। लेकिन पहले दो टेस्ट की तरह ही यहां भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अड़ गए। 

पैट कमिंस ने पहले मिशेल स्टार्क (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की और फिर नौवें विकेट के लिए नाथन लायन (6) के साथ 43 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारत की जीत का इंतजार एक दिन और बढ़ा दिया। कमिंस अब तक 103 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन जोड़ चुके हैं।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 106 रन पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 27 रन देकर 6 विकेट लेते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारतीय बैटिंग को टिकने दिया। 

भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 42 और ऋषभ पंत ने 33 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन के स्कोर पर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर समेटते हुए भारत ने 292 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियापैट कमिंसजसप्रीत बुमराहरवींंद्र जडेजाविराट कोहलीमयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या