टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की। भारत के लिए पहले दिन के नाबाद शतकवीर चेतेश्वर पुजारा दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने से चूक गए और 193 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने 159 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इन दोनों के अलावा दूसरे दिन का आकर्षण रवींद्र जडेजा की 114 गेंदों में खेली गई 81 रन की तूफानी पारी रही। पंत और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया में इस या इससे नीच के विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी है।
सिडनी टेस्ट में विशाल स्कोर बनाते हुए टीम इंडिया ने कई नए इतिहास अपने नाम कर लिए।
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया बनाए ये 7 कमाल के रिकॉर्ड
1. ये ऑस्ट्रेलिया में पहली बार है जब किसी मेहमान टीम ने लगातार तीन टेस्ट पारियां घोषित की हैं। भारत ने सिडनी से पहले, मेलबर्न टेस्ट में दो बार पारियां घोषित की थीं।
2. भारत ने 622/7 के स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाया। कमाल का संयोग ये है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया में तीनों टॉप स्कोर सिडनी में ही बने हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे बड़े स्कोर
705/7d, 2004 (पहली पारी), सिडनी622/7d, 2019 (पहली पारी)*, सिडनी600/4d, 1986 (पहली पारी), सिडनी
3. इस मैच से पहले भारत ने आखिरी बार किसी टेस्ट पारी में SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 500 प्लस का स्कोर 2009 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
4. भारत की तरफ से सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 50 से ज्यादा रनों की 5 साझेदारियां हुईं, जो ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में सबसे ज्यादा ऐसी साझेदारियां का तीसरा सर्वाधिक संयुक्त अवसर है। भारत के लिए इससे पहले एक टेस्ट पारी में 50 प्लस की 5 साझेदारियां 2015 में सिडनी और 1985 में ऐडिलेड में हुई थीं।
5. भारत ने तीसरा बार ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में तीन शतकीय साझेदारियां की हैं। इस मैच से पहले दोनों बार ये कमाल सिडनी के मैदान पर ही क्रमश: 2004 और 2008 में भी हुआ था।
6. भारत ने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो बार एक पारी में 1000 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है। किसी विदेशी दौरे पर एक ही सीरीज में दो बार ये कारनामा भारत ने इससे पहले तीन बार और किया है।
भारत ने कब-कब विदेशी दौरे पर एक सीरीज में दो मौकों पर 1000 गेंदों का सामना
v इंग्लैंड (1996) v वेस्टइंडीज (1996/97)v इंग्लैंड (2002)v ऑस्ट्रेलिया (2018/19*)
7. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए, ये सिर्फ दूसरी बार है जब चार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किसी एशियाई टीम के खिलाफ एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था।