IND vs AUS: सेंचुरी जड़ने के बाद उस्मान ख्वाजा का बयान, 'पहला शतक हमेशा मुश्किल होता है, ये मेरे लिए खास'

Usman Khawaja: अपना पहला वनडे शतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनके लिए ये शतक बेहद खास है क्योंकि पहला शतक बनाना हमेशा खास होता है

By भाषा | Published: March 9, 2019 02:10 PM2019-03-09T14:10:33+5:302019-03-09T14:10:33+5:30

India vs Australia: first one is always tough, it's special, Usman Khawaja on his maiden ODI century | IND vs AUS: सेंचुरी जड़ने के बाद उस्मान ख्वाजा का बयान, 'पहला शतक हमेशा मुश्किल होता है, ये मेरे लिए खास'

उस्मान ख्वाजा ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए जोड़े 193 रन (AFP)

googleNewsNext

मोहाली, 09 मार्च: उस्मान ख्वाजा ने वनडे क्रिकेट में अपने पहले शतक को ‘खास’ बताते हुए कहा कि पहला शतक हमेशा कठिन होता है। ख्वाजा ने 104 रन की पारी खेली और कप्तान एरॉन फिंच के साथ 193 रन जोड़े।

दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में भारत पर 32 रन से जीत दिलाई। ख्वाजा ने कहा, 'यह बड़ी पारी है। पहला शतक हमेशा कठिन होता है भले ही आप किसी भी प्रारूप में खेल रहे हों। यह भी खास है। टेस्ट क्रिकेट में भी मैने ऐसा ही पाया है और वनडे में भी। कुछ साल पहले मैं 98 रन पर आउट हो गया था जो काफी निराशाजनक था।'

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद पहली बार विदेशी सरजमीं पर वनडे जीता है और ख्वाजा इससे काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा, 'हर जीत आपको खुशी देती है। यही वजह है कि हम खेलते हैं। हमें भारत के खिलाफ जीतना पसंद है, खासकर उनको उनकी धरती पर हराना। हम पहले दो मैच हारे और तीसरा जीता। हम अभी भी सीरीज में हैं और यह शानदार अनुभव है।' 

कुलदीप यादव के खिलाफ रणनीति के बारे में ख्वाजा ने कहा, 'कोई तय रणनीति नहीं थी। हमने मौके के अनुरूप खेला। कुलदीप के बारे में एरॉन को पता था कि वह शॉर्ट गेंद डालेंंगे। पहले ही ओवर में उन्होंने कुलदीप पर दबाव बना दिया। जब भी मुझे स्ट्राइक मिलती तो मैं एक रन लेकर उसे स्ट्राइक देने की कोशिश करता था। साझेदारी ऐसे ही होती है और ऐसे ही आप यह समझते हैं कि दूसरा बल्लेबाज क्या करना चाह रहा है।'

Open in app