IND vs AUS: डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार, भारतीय फैंस के नाम शेयर किया खास संदेश

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारतीय फैंस के नाम एक खास संदेश शेयर किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 9, 2020 12:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया 14 जनवरी से 19 जनवरी तक भारत के खिलाफ खेलेगा वनडे सीरीजभारत के खिलाफ सीरीज से पहले वॉर्नर ने भारतीय फैंस के नाम शेयर किया खास संदेश

भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले भारतीय फैंस के नाम शेयर संदेश में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है, भारत हम आ रहे हैं!!! 

वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'भारत हम आ रहे हैं!!! ये तीन मैचों की एक शानदार सीरीज होगी। अपने सभी भारतीय फैंस से मिलने का इंतजार है।'

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम 14 से 19 जनवरी तक तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा, इसके बाद 17 जनवरी को दूसरा वनडे राजकोट में और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। 

2019 में एक साल के बॉल टैम्परिंग बैन से वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा था कि क्रिकेट फैंस का प्यार और सम्मान दोबारा पाने के लिए का पहला अवसर उन्हें आईपीएल ने ही उपलब्ध कराया था।

डेविड वॉर्नर ने 2019 के आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। सीजन के अपने आखिरी मैच में वॉर्नर ने 81 रन की जोरदार पारी खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब पर 45 रन से जोरदार जीत दिलाई थी। 

वॉर्नर हाल के दिनों में बल्ले से शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंमने पिछले साल ऐडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन की जोरदार पारी खेली थी। वॉर्नर ने साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी शतक जड़ा था। 

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इससे ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया अब 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत से भिड़ेगा।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लॉबुशेन, केन रिचर्डसन, डि आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या