भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भी अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। पंत जहां ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने वहीं, जडेजा ने भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अपना सर्वोच्च रन बनाया। जडेजा भारतीय पारी के 168वें ओवर में आउट हुए। इसी के साथ कप्तान विराट कोहली ने भी 7 विकेट पर 622 के स्कोर पर भारतीय पारी घोषित कर दी।
पंत 189 गेंदों पर 15 चौके, एक छक्का लगाया और 159 रनों पर नाबाद लौटे। वहीं, 81 रनों पर आउट होने वाले जडेजा ने 114 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया। चेतेश्वर पुजारा (193) के आउट होने के बाद जडेजा जब बैटिंग करने आये तब भारत 418 पर 6 विकेट गंवा चुका था। जडेजा और पंत की शानदार बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि भारत 600 से पार जा सका।
पंत-जडेजा की साझेदारी से बना नया रिकॉर्ड
ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। दोनों ने दोनों ने सातवें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
इन दोनों ने साल 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा और रिद्धिमान साहा के बीच सातवें विकेट के लिए हुए 199 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड तोड़ा।
बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 303 रन बना लिये थे। पहले दिन के खेल के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने शानदार शतक जमाया। इसके बाद दूसरे दिन भी पुजारा का शानदार खेल देखने को मिला। पुजारा ने 373 गेंदों की पारी में 22 चौके लगाये। इस दौरान उन्होंने दूसरे दिन हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी और फिर पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।