सिडनी में तीसरे दिन अगर भारतीय बॉलर्स का जादू चल गया तो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पहली पारी में 622/7 (पारी घोषित) के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (19 नाबाद) और उस्मान ख्वाजा (5 नाबाद) क्रीज पर हैं। इन दोनों पर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। हालांकि, तीसरे ओवर में ख्वाजा को एक जीवनदान भी मिला जब मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। ख्वाजा इस समय खाता भी नहीं खोल सके थे।
दूसरी ओर, सीरीज में 2-1 से आगे चल रही और इतिहास रचने से कुछ कदम दूर भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ उसके गेंदबाजों पर टिका है। वैसे, भारत सीरीज में बढ़त बनाये हुए हैं और मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भी ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में कई टेस्ट सीरीज जीतेगी।
भारतीय बल्लेबाजों का धमाल
सिडनी टेस्ट में पहले दिन के 4 विकेट पर 303 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों का कमाल दूसरे दिन भी जारी रहा। चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक से जरूर चूक गये और 193 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने इसका कोई असर भारतीय पारी पर नहीं पड़ने दिया। दोनों ने खुल कर रन बटोरे। हनुमा विहारी 42 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा ने बहरहाल 373 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके लगाए। इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये। पुजारा से पहले ये रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 2003-04 की सीरीज में 1203 गेंदें खेली थी। जबकि पुजारा अब तक जारी सीरीज में 1258 गेंदें खेल चुके हैं।
पंत ने भी बेहतरीन पारी खेली। पंत ने भारत की पहली पारी के 150वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। पंत के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है। इस तरह पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गये।
पंत ने इससे पहले इसी साल इंग्लैंड में शतक लगाया था और इस तरह वे इंग्लैंड में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 137 गेंदों पर अपना दूसरा शतक पूरा किया।
जडेजा ने भी शानदार 81 रन बनाये। जडेजा ने 114 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी हुई। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर सातवें विकेट ये सबसे बड़ी साझेदारी है। भारतीय पारी के 168वें ओवर में रवींद्र जडेजा (81) के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया। पंत ने 189 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके। जोश हेजलवुड को 2 सफलता मिली जबकि एक विकेट मिशेल स्टार्क को मिला।