IND Vs AUS, 4th Test, 2nd Day: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 622 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 24/0

By विनीत कुमार | Updated: January 4, 2019 12:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्टचेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत भारत की मजबूत शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ जारी सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये हैं।दिन का खेल खत्म होने तक मार्कस हैरिस 29 गेंदों पर 19 रन और उस्मान ख्वाजा 31 गेंदों पर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया इस तरह भारत से पहली पारी के आधार पर अभी 598 रन पीछे है। 

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159 नाबाद) की दमदार पारियों के बाद भारत ने आखिरकार सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन 7 विकेट पर 622 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारतीय पारी के 168वें ओवर में रवींद्र जडेजा (81) के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया। पंत ने 189 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने 114 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया। 

इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी हुई। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर सातवें विकेट ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले पुजारा की मैराथन पारी छठे विकेट के तौर पर खत्म हुई। पुजारा ने 373 गेंदों पर 22 चौके लगाये।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 303 रन बना लिये थे। पहले दिन के खेल के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने शानदार शतक जमाया। भारतीय पारी की शुरुआत जरूर खराब रही और केएल राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मयंक अग्रवाल (77) और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। विराट कोहली 23 रन जबकि अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए।  बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया अगर सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी कामयाब रही तो ये इतिहास रचने जैसा होगा क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में 31 रनों से जीता था। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेटर मेलबर्न में दिखा जब भारत ने 37 साल बाद एमसीजी पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारतीय टीम: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और  जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लॉबशेन, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाचेतेश्वर पुजाराहनुमा विहारीविराट कोहलीऋषभ पंतटिम पेनकेएल राहुलमयंक अग्रवालजोश हेजलवुड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या