IND vs AUS, 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 4 विकेट से जीत, सीरीज में 2-2 की बराबरी

India vs Australia 4th ODI: मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में सलामी जोड़ी ने 193 साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 10, 2019 21:43 IST

Open in App

भारत के खिलाफ मोहाली में 10 मार्च को चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। 

धवन-रोहित का धमाल, भारत ने बनाए 358 रन: पहली पारी में भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में सलामी जोड़ी ने 193 साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रोहित 92 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट हुए। वहीं धवन ने 17 पारियों बाद वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा। शिखर 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर का सर्वाेच्च स्कोर रहा।

टीम इंडिया की ओर से सलामी जोड़ी द्वारा दमदार शुरुआत को आगे के बल्लेबाज भुना नहीं सके। लोकेश राहुल (26), विराट कोहली (7), ऋषभ पंत (36), केदार जाधव (10) रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 70 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा झाय रिचर्डसन को 3, जबकि जैंपा को 1 सफलता हाथ लगी।

13 गेंदें शेष रहते जीत ऑस्ट्रेलिया: लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में एरोन फिंच के रूप में झटका लगा। फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया 12 के कुल योग तक शॉन मार्श (6) का भी विकेट खो चुका था, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर 192 साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। ख्वाजा 99 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से लगा मानो भारत मुकाबले में पकड़ बना चुका है, लेकिन वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे एश्टन टर्नर ने 43 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेल एलेक्स कैरी (21 नाबाद) के साथ टीम को 13 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। भारत की ओर से बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

दोनों टीमें: 

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जैम्पा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माएमएस धोनीएरॉन फिंचग्लेन मैक्सेवलशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या